नई दिल्ली। क्रिप्टो बाजार बेहद अनियमित और जोखिम भरा है। बीते साल नवंबर से डिजिटल करेंसी के दामों में आ रही गिरावट को ने साफ कर दिया है कि पल में आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने के बाद एक झटके में यह निवेशकों को कंगाल बना देती है। बुधवार की बात करें तो दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी ने एक बार फिर निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। इसका दाम 24 घंटे के भीतर तीन फीसदी टूट गया।
बिटक्वाइन के साथ इथेरियम का दाम गिरा
क्रिप्टो बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया की टॉप 10 में से अधिकांश क्रिप्टोकरेंसियों की कीमत में पिछले 24 घंटे में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार दोपहर तक बिटक्वाइन के दाम 3.34 फीसदी तक टूट चुके थे और इसकी कीमत गिरकर 43,497 डॉलर यानी 34,21503 रुपये पर आ गई थी।
गौरतलब है कि बिटकॉइन की कीमत नवंबर की शुरुआत में 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी लेकिन इस सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से ही इसमें गिरावट का जो दौर शुरू हुआ वो एक-दो दिन को छोड़कर अभी तक जारी है। इसके साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम का भी बुरा हाल है। दोपहर 2 बजे तक इसका दाम 2890 रुपये से ज्यादा टूटकर 2,45,857 रुपये पर आ गया था।
शीबा इनु समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसियां धराशायी
आंकड़ों को देखें तो बुधवार को शीबा इनु और बीएनबी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। टॉप 10 में शामिल शीबा इनु का दाम 5.70 फीसदी टूटकर 0.002480 रुपये पर आ गया। इसे अलावा डॉजक्वाइन की कीमत में भी 5.11 फीसदी की कमी आई है और इसका दाम गिरकर 12.48 रुपये रह गया है।
बीएनबी की बात करें तो इसमें भी 5.11 फीसदी गिरावट आई और इसकी कीमत 411 डॉलर पर आ गई, वहीं कार्डानो 5.73 फीसदी गिरावट के साथ 1.16 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिनांस क्वाइन की बात करें तो 4.1 फीसदी की गिरावट लेकर इसका दाम 33,018 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं पोल्काडॉट में 2.49 फीसदी की कमी आई और इसकी कीमत घटकर 1710 रुपये पर आ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved