img-fluid

सलमान खान को धमकाने वाले बिश्नोई गैंग ने सांसद पप्पू यादव को दी धमकी

October 28, 2024

पूर्णिया। पूर्णिया (Purnia) सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) को अलग अलग दो-दो गैंगस्टरों (Gangsters) ने धमकी दी है। सांसद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है। कहा कि टीआरपी (TRP) कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस (Rest In Peace) कर देंगे। बता दें कि इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी। कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इस घटना के करीब 13 दिन बाद अब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है।

पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया
सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद से कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक शख्स पहले पप्पू यादव को बड़े भाई कहकर संबोधित कर रहा। उनकी तारीफ कर रहा। इसके बाद दूसरे ऑडियो में पप्पू यादव को अपशब्द कह रहा। शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था। लेकिन, तुमने नहीं उठाया। यह गलत किया। इसका अंजाम भुगतना होगा।

सोशल मीडिया पर दी धमकी
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था।

वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे
गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

Share:

कंगुवा अभिनेता प्रभास को कहते हैं 'डार्लिंग', बोले- साथ में एक्शन फिल्म करने की है इच्छा

Mon Oct 28 , 2024
डेस्क। अभिनेता सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक ऑडियो लांच इवेंट में उन्होंने एक्टर प्रभास के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे प्रभास ने उनका शानदार अतिथि सत्कार किया और स्वादिष्ट भोजन बनावाया था। उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ खाना खाने का इंतजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved