नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर व्यापक छापेमारी की है और उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं पाए गए हजारों उत्पादों को जब्त कर लिया है। मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को 15 घंटे की कार्रवाई की। बीआईएस अधिकारियों ने गीजर और फूड मिक्सर सहित 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये थी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज पर एक अलग छापे में बिना आवश्यक विनिर्माण चिह्न वाले 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये थी। यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए बीआईएस की ओर से चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। पिछले महीने, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved