• img-fluid

    Birthday: सनी देओल क्यों छुपाई थी अपनी शादी की बात?

  • October 19, 2020
     


    मुंबई. अभिनेता सनी देओल के देश-विदेश में करोडों फैंस हैं. वह आज भी अपनी दमदार आवाज, एक्शन और डॉयलॉग्स की वजह से मशहूर हैं. अपने इसी अंदाज की वजह से वह लोगों के दिलों में बसते हैं. उन्होंने ‘घायल’, ‘सलाखें’, ‘दामिनी’ और ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्मी पर्दे पर सनी जितने खुले नजर आते हैं, उतने वह निजी जिंदगी में नहीं है. वह सार्वजनिक मंचों पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत कम बात करते हैं.

    सनी देओल ने फिल्मों में आने के दो साल बाद ही शादी कर ली थी. साल 1984 में सनी देओल ने एक एनआरआई लड़की पूजा से शादी कर ली थी. वह अपनी पत्नी के साथ कम ही नजर आए हैं. आपको सनी की पत्नी की बहुत कम तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिलेंगी. ऐसा कहा जाता है कि सनी को परिवार के लोगों ने सुझाव दिया था कि वह अपनी शादी को मीडिया की चकाचौंध से जितना ज्यादा दूर रखेंगे, उन्हें करियर में उतनी ही लोकप्रियता मिलेगी. कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी शादी की बात को काफी समय तक मीडिया से छिपाए रखा था.

    अभिनेता सनी देओल का जन्म 19 अक्तूबर 1956 को पंजाब में हुआ था. सनी देओल ने साल 1982 में अमृता सिंह के साथ फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था. अपने खास अंदाज की बदौलत उन्होंने जल्दी ही बॉलीवुड में एक अलग जगह बना ली. अपने दमदार एक्शन और डायलॉग कहने के अंदाज से वह लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो गए.वह 90 का दशक आते- आते बॉलीवुड में स्थापित हो चुके थे. साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘घायल’ के लिए सनी को फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. कई हफ्तों तक इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कब्जा जमाए रखा था.

    Share:

    पंजाब : शुरू होने से पहले ही 10 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

    Mon Oct 19 , 2020
    चंडीगढ़ । उत्तर रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियों काे चलाने का निर्णय किया था। इनकी संख्या में और वृद्धि कर 10 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को 20-21 अक्टू्बर को चलाने का निर्णय किया था, लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अब इन ट्रेनों को आरंभिक स्टेशनों से चलने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved