मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. किरण एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. उनकी कुछ समय पहले ही फिल्म लापता लेडीज आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म को ऑक्सर के नॉमिनेशन में एंट्री भी मिल गई है. किरण को लापता लेडीज में आमिर खान ने काफी मदद की थी. दोनों बेशक अलग हो चुके हैं मगर काम में हमेशा साथ नजर आते हैं इतना ही नहीं फैमिली के साथ भी नजर आते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आमिर और किरण की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी.
तलाक के बाद संभाला था आमिर को
लगान के बाद किरण ने स्वदेस में भी काम किया था. इस फिल्म में भी उन्होंने असिस्ट किया था. लगान के दौरान आमिर का पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हो चुका था. तलाक के बाद आमिर काफी परेशान चल रहे थे. जिंदगी के मुश्किल समय में किरण ने आमिर को संभाला. वो उनकी दोस्त बनकर मदद कर रही थीं. उनकी ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला.
2005 में की शादी
डेटिंग के टाइम से आमिर और किरण लिव इन में रहने लगे थे. उसके कुछ समय बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली थी. आमिर और किरण का एक बेटा आजाद भी है. दोनों की शादी अच्छी चल रही थी. किरण घर और काम को बहुत अच्छे से बैलेंस करके चल रही थीं. मगर फिर कपल ने अलग होने का फैसला लिया.
16 साल बाद हुए अलग
आमिर और किरण ने साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया. शादी के 16 साल बाद इस कपल ने तलाक लिया. बेशक आमिर और किरण अलग हो चुके हैं मगर उनके बीच अभी भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. आमिर की बेटी आयरा की शादी में भी किरण और आजाद शामिल हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved