• img-fluid

    Birthday Spl: 83 साल की हुईं हेलन, 35वें जन्मदिन पर मिला था कभी न भूलने वाला गम

  • November 21, 2021

    मुम्बई। सलीम खान के दिल पर सालों पहले जादू चलाने वालीं बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस हेलेन (Helen) आज अपना स्पेशल डे सेलीब्रेट (celebrate special day) कर रही हैं। 21 नवंबर साल 1938 में बर्मा में जन्मी हेलेन आज अपना 83वां जन्मदिन (Helen 81st Birthday) मना रही हैं। पुराने समय में उन्होंने बोल्डनेस का परिचय दिया और अपने तड़कते-भड़कते डांस से लोगों को मदहोश किया। हेलेन के जन्मदिन पर आपको बताते हैं जिंदगी से जुड़ी ऐसे किस्से जिनको बहुत कम लोग जानते हैं।

    हेलेन (Helen) एक समय में फिल्मों की जान हुआ करती थीं। उनके आइटम नंबर के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं. हेलेन आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2012 में फिल्म ‘हीरोइन’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में हेलन का किरदार बहुत छोटा था लेकिन बेहद असरदार था. तब से वह बड़े पर्दे से दूर हैं।

    हेलेन एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां बर्मा की थीं, पिता की मौत के बाद हेलन की मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली थी, लेकिन उनकी भी वर्ल्ड वॉर II के दौरान उनकी मौत हो गई थी. तब एक ब्रिटिश सैनिक ने उन्हें मुंबई जाने के लिए गाड़ी, खाना और दवाइयां दी. इस दौरान हेलेन मां प्रेग्नेंट थीं लेकिन यात्रा के दौरान उनका मिसकैरेज हो गया. जिस ग्रुप के साथ हेलेन का परिवार मुंबई जा रहा था उनमें से कुछ लोग भुखमरी और कुछ बीमारी के कारण मर गए. इसलिए हेलेन की मां ने कोलकाता में रुकने फैसला किया. हेलेन का पूरा परिवार वहीं घर लेकर रहने लगा और उनकी मां वहां पर नर्स का काम करने लगीं।


    पहले कोलकाता और फिर मुंबई हेलेन पहुंचीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां उनकी मां की मुलाकात कुक्कु मोरे से हुई और उन्होंने ही हेलेन को उनके करियर के लिए रास्ता दिखाया था। हेलेन को कुक्कु मोरे ने कोरस डांसर की नौकरी दिलवाई थी. इसके बाद जब वह 19 साल की हुईं तो फिल्म फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ ने हेलेन को बड़ा नेम और फेम दिया।

    साल 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन ये शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी. शादी को 16 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेलेन के 35वें जन्मदिन पर ही उनकी ये शादी टूट गई थी. विभिन्न मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, हेलेन ने पीएन अरोड़ा से इसलिए तलाक ले लिया था, क्योंकि वो उनके पैसे उड़ाते थे। हेलन फिल्मों से अच्छी कमाई करती थीं. उनके पति इसी का फायदा उठाते थे. पति के खर्च के चलते हेलन दिवालिया हो गईं थीं।

    पीएन अरोड़ा से रिश्ता टूटने के बाद हेलेन काफी परेशान रहने लगी. तभी साल 1962 में फिल्म ‘काबिल खान’ के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई। सलीम खान ने हेलेन को फिल्में दिलाने में मदद की और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। 1980 में पहली पत्नी की नाराजगी के बाद भी उन्होंने हेलेन से शादी कर ली. लेकिन तब पहली पत्नी और बच्चे तक बगावत पर उतर आए थे।

    कुछ समय की नाराजगी के बाद सुशीला और उनके बच्चों ने हेलेन को अपना लिया। अब सलमान खान भी उन्हें मां का दर्जा देते हैं. हेलेन को उनके भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

    Share:

    California की सड़क पर अचानक होने लगी नोटों की बारिश, जानिए फिर क्‍या हुआ

    Sun Nov 21 , 2021
    कैलिफॉर्निया। अगर अचानक किसी हाइवे पर नोट पड़े मिल जाए तो क्‍या आप छोड़ देंगे, जी बिल्‍कुल नहीं क्‍योंकि सभी को पैसे अच्‍छे लगते हैं। ऐसा ही नजारा US के कैलिफॉर्निया (California ) में देखने को मिला जहां एक एक हाइवे पर अचानक नोट बरसने लगे। एक वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved