birthday special-बॉलीवुड के फेमस गायकों में से एक नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था। नेहा मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की बहन हैं। एक साधारण परिवार में जन्मी नेहा (Neha Kakkar) का बचपन संघर्षों भरा रहा। नेहा ने अपनी बहन सोनू के साथ 4 साल की छोटी सी उम्र में ही जागरण में गाना शुरू किया था। साल 2006 में नेहा ने सिंगिंग शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग लिया, लेकिन वह कोई खिताब नहीं जीत पाई थी। हालांकि नेहा इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट रही और यही से उनकी जिंदगी में बदलाव आया और इसी शो में उन्हें कई बार जज बनने का भी मौका मिला। साल 2018 और साल 2019 में इंडियन आइडल के तीन जजों में एक नाम नेहा का भी था। इसके अलावा वो 2017 में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प को भी जज कर चुकी हैं। साल 2008 में नेहा ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था, जिसका नाम नेहा द रॉकस्टार था। इस एल्बम का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ ने अपने ब्लॉकबस्टर गीतों के साथ इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ के जरिए कदम रखा जहां वह कोरस सिंगिंग करती नजर आई थीं।इसके बाद नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं। नेहा कक्कड़ इन दिनों एक बार फिर सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को जज कर रही हैं। फिलहाल उन्होंने कुछ दिनों के लिए इससे ब्रेक लिया हुआ है। सोशल मीडिया पर सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ अपने फैशन सेन्स को लेकर भी अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहती है। नेहा कक्कड़ की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 24 अक्टूबर, 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर ली। नेहा आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर में से एक हैं। उन्हें अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपने सपने को पूरा किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved