img-fluid

Birthday Special: 25 की उम्र में मां बन गई थी सुष्मिता सेन

November 19, 2020


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवबंर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हैदराबाद के एक वैद्यब्राह्मण परिवार में जन्मीं सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां दुबई बेस्ड स्टोर में ज्वेलरी डिजाइनर थीं। सुष्मिता ने अभिनय की दुनिया में तो नाम कमाया ही लेकिन इसके साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैंय़

सुष्मिता ने सिंगल पेरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया जिनके नाम रिने और एलीशा हैं। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद रिने को ये बात बताई थी कि उन्होंने उसे गोद लिया था। सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने एक खेल के जरिए रिने को ये बात बताई थीय़

बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 25 साल की थीं।
रिने के 16वें जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने बेटी को ये बात बता दी थी कि जब वह 18 साल की हो जाएगी तब कोर्ट उन्हें उसके असली माता-पिता के बारे में जानकारी दे देगा। सुष्मिता ने कहा, “मैंने उससे (रिने) कहा कि हमें नहीं पता कि कोर्ट के पास उसके वास्तविक माता-पिता के बारे में जानकारी है या नहीं लेकिन उसके 18 की हो जाने के बाद एक लिफाफे में मौजूद जो भी जानकारी है वो आधिकारिक रूप से मिल जाएगी।”
सुष्मिता ने कहा कि वह अपनी बेटी को गलत जानकारियां नहीं देना चाहती थीं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो बाद में वहां जाए और उसका दिल टूटे। मैंने उससे कहा, “मैं तुम्हें उनके पास ले जाऊंगी जब भी तुम वहां जाना चाहोगी। हमें जाना चाहिए। अगर तुम्हें अपने बायोलॉजिकल माता-पिता के पास जाना है तो मैं वहां पहुंचने में तुम्हारी मदद करूंगी।”

 

Share:

आज के शुभ मुहूर्त ,देंखे क्‍या है

Thu Nov 19 , 2020
दोस्तों आज का दिन गुरूवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved