बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का आज जन्मदिन है। आज उनका 28वां जन्मदिन है। सुनील शेट्टी ने जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी अथिया के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने आथिया की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है।
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”टिया… जहां से मेरी जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता… मेरी प्यारी बेबी को जन्मदिन की शुभकमानाएं। मैं लाइफ का हर दिन आभार जताता कि मुझे तुम जैसा गिफ्ट मिला।” सुनील शेट्टी ने इसके साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।
नहीं चलीं फिल्में
अथिया सुनील शेट्टी की सबसे छोटी बेटी हैं और उनके काफी करीब हैं। सुनील सोशल मीडिया पर अक्सर आथिया के बचपन की साथ वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। आथिया भी अपने पापा के साथ मस्ती वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। आथिया ने 2015 में निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपॉजिट सूरज पंचोली थे और इसे सलमान खान फिल्म्स से प्रोड्यूस किया था। फिल्म फ्लॉप हुई थी।
कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात
इस बीच, अथिया ने कोरोना वायरस को लेक एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी “सबसे बड़ी इच्छा” यह है कि दुनिया को सभी परेशानियों और कष्टों से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा,”मैं बस आशा करती हूं कि हम एक दूसरे के लिए अच्छे हो सकते हैं और सद्भाव और शांति से रह सकते हैं। भले ही यह बहुत क्लिच उत्तर है, लेकिन मुझे लगता है कि आज दुनिया को क्या चाहिए – बस अच्छा होना और आभारी होना। यह इस वायरस और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को देखने के लिए मेरा दिल तोड़ता है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved