बॉलीवुड की मशहूर गायिका ऋचा शर्मा आज शनिवार को अपना 46वां जन्मदिन मना रही है। ऋचा का जन्म 29 अगस्त, 1974 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। उनके पिता पंडित दयाशंकर उपाध्याय कथा वाचक थे। अपनी बेटी ऋचा को देखकर उन्होंने अनुमान लगा लिया था कि ऋचा आगे चलकर गायक बनेंगी। इसके बाद वह ऋचा को हर सुबह संगीत का रियाज करवाने लगे और ऋचा को मेहनत करके आगे बढ़ने की सीख देते थे। ऋचा का बचपन फरीदाबाद में ही गुजरा, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गई। संगीत में रुचि होने के कारण ऋचा ने यहां गन्धर्व विद्यालय में दाखिला लिया और संगीत की शिक्षा लेने लगी।
इसके बाद ऋचा शर्मा 1994 में मुंबई आ गई। यहां उन्होंने कई ऑडिशन्स दिए, लेकिन कही से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान ऋचा को पता चला कि जाने माने निर्देशक सावन कुमार की एक फिल्म आने वाले थी, जिसके लिए उन्होंने माता की चौकी लगाई। उस माता की चौकी में ऋचा को गाना गाने का मौका मिला, जिसमें ऋचा ने कई भजन गाए। इस दौरान वहां पर आशा भोसले, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और आदेश श्रीवास्तव जैसे दिग्गज गायक मौजूद थे। सावन कुमार को ऋचा द्वारा गाये भजन पसंद आए, जिसके बाद उन्होंने ऋचा को अपनी फिल्म ‘सलमा पे दिल आ गया’ में गाने का मौका दिया।
इसके बाद ऋचा को कई फिल्मों में गाने का मौका मिला, लेकिन उन्हें असली पहचान तब मिली जब ऋचा ने साल 1999 में आई फिल्म ‘ताल’ में एआर रहमान के लिए ‘नी मैं समझ गई’ गाया। इस गाने के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। यह गाना ऋचा की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके साथ ही ऋचा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन गई।
ऋचा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हिट गाने दिए है, जिनमें माही वे…, बिल्लो रानी कहो तो.., चार दिनों द प्यार ओ रब्बा…, जिंदगी में कोई कभी आए न रब्बा… और जोर का झटका हाय जोरों से लगा…आदि है। ऋचा ने बहुत कम समय में अपनी मेहनत और गायकी की बदौलत एक मकाम हासिल किया है। ऋचा टेलीविजन के कई सिंगिग शो में जज की भूमिका में भी नजर आ चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved