img-fluid

Birthday special: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

January 16, 2021

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानि शनिवार को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 को दिल्ली में हुआ था। लाखों दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ को शुरुआत से ही अभिनय में रूचि थी । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में बतौर मॉडल की । इसके बाद सिद्धार्थ ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2010 में करण जौहर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।



साल 2012 में सिद्धार्थ को करण जोहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में मुख्य भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय को काफी पसंद किया गया और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। इसके बाद सिद्धार्थ कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभाते नजर आयें। उनकी प्रमुख फिल्मों में हंसी तो फंसी,एक विलेन ,कपूर एण्ड सन्स,बार बार देखो,जबरिया जोड़ी, मरजावां आदि शामिल हैं।

सिद्धार्थ फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह जल्द ही करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ किआरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘थैंकगॉड’ में अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते है और उनके फैन फ्लोइंग की लिस्ट काफी लम्बी हैं।

Share:

आज से शुरू होगा राष्ट्रव्यापी कोविड वैक्सीनेशन, देशभर में 3,006 स्थानों पर होगा टीकाकरण

Sat Jan 16 , 2021
नई दिल्ली । आज यानि शनिवार से राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह साढ़े दस बजे कोविड-19 के वैक्सीन के पहले चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देश भर के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 3,006 स्थानों पर टीकाकरण का काम शुरू होगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved