Birthday special-लाखों युवा दिलो पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर एवं हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जन्म 25 फरवरी,1981 को नई दिल्ली में हुआ। शाहिद कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर एवं अभिनेत्री नीलिमा अजीम (Actress Neelima Azim) के बेटे हैं, लेकिन शाहिद ने कभी भी फिल्म जगत में खुद को स्थापित करने के लिए अपने माता-पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।
शाहिद (Shahid Kapoor) जब तीन साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद शाहिद के पिता मुंबई शिफ्ट हो गए और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। वहीं शाहिद की माँ नीलिमा अजीम ने भी पंकज कपूर से तलाक के बाद अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली।
फ़िल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से सम्बन्ध रखने वाले शाहिद (Shahid Kapoor) को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। फिल्मों में आने से पहले शाहिद कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम कर चुके थे। शाहिद को अभिनय के अलावा डांस में भी काफी रुचि थी इसलिए महज 15 साल की उम्र में उन्होंने शामक डावर संस्थान ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद शाहिद फिल्म ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आये। इसके बाद शाहिद फिल्म जगत में एक अभिनता के तौर पर स्वयं को स्थापित करने में जुट गए। साल 2003 में पहली बार शाहिद को निर्देशक केन घोष की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ में मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में शाहिद के अभिनय को काफी पसंद किया और इसके लिए लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला। इसके बाद शाहिद को कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला, लेकिन यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं।
साल 2006 में शाहिद (Shahid Kapoor) को सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ में अभिनय करने का मौका मिला। अरेंज मैरेज पर आधारित इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट अभिनेत्री अमृता राव नजर आईं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी और अभिनय के साथ-साथ फिल्म को भी काफी पसंद किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े। साथ ही इस फिल्म ने शाहिद की डूबती नैया को पार लगाया और फिल्म जगत में उन्हें अपार सफलता दिलाई। इसके बाद शाहिद ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया,जिनमें जब वी मेट, किस्मत कनेक्शन, कमीने, दिल बोले हड्डिपा, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत, कबीर सिंह आदि शामिल हैं।
साल 2015 में शाहिद ने अपने से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से अचानक शादी कर अपने चाहनेवालों को चौंका दिया। शाहिद और मीरा आज एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे बेटी मीषा कपूर और बेटा जैन हैं। शाहिद कपूर जल्द ही मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल वैसाखी पर रिलीज होगी। एजेंसी