• img-fluid

    birthday special: सारिका ने पांच साल की उम्र में की थी अभिनय की शुरुआत

  • June 03, 2022

    दिग्गज अभिनेत्री सारिका (Veteran actress Sarika) हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारिका (Sarika) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कलाकारों में हैं, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय करने के अलावा कभी कोई सपना नहीं देखा। सारिका का पूरा नाम सारिका ठाकुर है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वह सारिका के नाम से जानी जाती हैं। फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल सारिका (Sarika)  ने अभिनय जगत में नाम तो खूब कमाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी कठिनाइयों भरी रही।



    3 जून,1962 को जन्मी सारिका (Sarika)  ने महज पांच साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। सारिका जब छोटी थी तभी उनके पिता परिवार को छोड़ कर अलग हो गए थे, जिसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी सारिका के कंधों पर आ गई। परिवार का बोझ संभालने के चक्कर में सारिका कभी स्कूल नहीं जा पाईं। साल 1967 में आई फिल्म ‘मंझली दीदी’ से पांच वर्षीय सारिका ने फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद सारिका ने हमराज, आशीर्वाद, बेटी, छोटी बहू आदि कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आईं।

    साल 1975 में आई फिल्म ‘गीत जाता चल’ में सारिका (Sarika)  को मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय करने का मौका। इस फिल्म में उनके अपोजिट सचिन थे। हालांकि सारिका मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कम ही फिल्मों में नजर आईं। वह ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सहायक भूमिकाओं में ही काम किया और इसके बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से खूब नाम कमाया। सारिका की प्रमुख फिल्मों में जानी दुश्मन, गृह प्रवेश, बिन फेरे हम तेरे, क्रांति, पांच कैदी, परजानिया, बाबुल,भेजा फ्राई, जब तक है जान, क्लब 60, बार बार देखो आदि शामिल हैं। सारिका को वर्ष 2000 में ‘हे राम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके अलावा 2007 में फिल्म ‘परजानिया’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

    सारिका (Sarika)  ने अभिनेता कमल हासन के साथ लम्बे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1988 में शादी कर ली। सारिका और कमल की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी श्रुति हसन का जन्म उनकी शादी से दो साल पहले 1986 में हुआ था। श्रुति आज फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वहीं सारिका और कमल की दूसरी बेटी अक्षरा हसन का जन्म 1991 में हुआ था। साल 2004 में सारिका और कमल हसनअलग हो गए। सारिका बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिसने अपनी जिंदगी में नाम और पैसा तो खूब कमाया, लेकिन निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे।

    सारिका (Sarika)  के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह अभी भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही बाड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में अभिनय करती नजर आएंगी ।

    Share:

    IIFA 2022 : अबू धाबी में लगा सितारों का मेला

    Fri Jun 3 , 2022
    इस साल अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) पुरस्कार (आइफा)2022 अवॉर्ड शो 2 जून से 4 जून तक यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस साल इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत कर रही हैं और अबू धाबी (Abu Dhabi) में इस अवार्ड शो के लिए सितारों का मेला सज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved