birthday special-फिल्म जगत में एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था। रोहित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अस्सिटेंट डायरेक्टर (assistant director) के तौर पर की थी। रोहित की मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं और रोहित ()Rohit Shetty के पिता एमबी शेट्टी बॉलीवुड के फेमस स्टंटमैन और विलेन रह चुके हैं। बचपन में ही रोहित के सर से उनके पिता का साया उठ गया, जिसके बाद रोहित को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी।
रोहित शेट्टी जब 17 साल के थे तो उन्होंने फूल और कांटे फिल्म में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा रोहित साल 1995 में आई फिल्म हकीकत में स्पॉट बॉय के रूप में काम कर चुके हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी ने बतौर निर्देशक साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘जमीन’ का निर्देशन किया। इस फिल्म में अजय देवगन, बिपाशा बासु और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। रोहित शेट्टी ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में हर तरह की फिल्में बनाई हैं, जिसमें अजय देवगन की गोलमाल सीरीज, सिंघम, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, सिम्बा आदि शामिल हैं।
इसके अलावा रोहित ने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कई शो भी होस्ट किये, जिसमें कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘खतरों के खिलाड़ी का सीजन 5, 6, 8, 9 और 10 शामिल है। इसके साथ ही वह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ के जज भी रहें। रोहित आज अपने बलबूते पूरी दुनिया में पहचान बना चुके हैं।देश-विदेश में उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में है। रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved