birthday special-बॉलीवुड में अभिनेता से निर्माता-निर्देशक बने राकेश रौशन (Rakesh Roshan) का जन्म 6 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता रौशन बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे। राकेश रौशन की प्रारंभिक पढ़ाई सैनिक स्कूल महाराष्ट्र से हुई। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को बॉलीवुड में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। राकेश रौशन (Rakesh Roshan) की पत्नी पिंकी भी बॉलीवुड के ही मशहूर निर्देशक जे.ओमप्रकाश की बेटी हैं। उनके दो बच्चे सुनयना रोशन और ऋतिक रौशन है। ऋतिक रौशन की गिनती आज बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेताओं में होती हैं।
राकेश रौशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता साल 1970 में आई टी प्रकाश राव निर्देशित फिल्म ‘ घर-घर की कहानी से की थी। इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आएं। इसके बाद उनकी मुख्य भूमिका वाली एक के बाद एक कई फिल्में आई। जिसमें ‘मन मंदिर’, ‘पराया धन’, ‘आंखों-आंखों में’, ‘खेल-खेल में’, ‘खट्टा मीठा’, ‘खूबसूरत’, ‘तीसरी आंख’ और ‘आखिर क्यों’आदि प्रमुख हैं। लेकिन मुख्य भूमिका वाली इतनी ज्यादा फिल्में करने के बाद भी राकेश रौशन को फिल्म अभिनेता के रूप में कोई खास कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह फिल्म निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
राकेश ने 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार हैं’ निर्देशित की। इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रौशन को लीड रोल में लिया। यह फिल्म ऋतिक की बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू थीं। फिल्म ने कई सारे अवार्ड जीते। साथ ही यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं। जिसके कारण राकेश रौशन पर अंडरवर्ल्ड द्वारा गोलियां भी चलवाई गईं थी। अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि राकेश इस इस फिल्म कि कमाई का हिस्सा उन्हें दें। फिल्म के लिए राकेशको बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके बाद उन्होंने साइंस एंड फिक्शन पर आधारित फिल्म’ कोई मिल गया’ 2003 में निर्देशित की। इस फिल्म के लिए उन्हें एक बार फिर बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म कृष और कृष 3 निर्देशित की। इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राकेश रौशन अभिनेता के तौर पर बेशक हिट नहीं रहे लेकिन निर्देशक के तौर पर उन्हें दर्शकों का भरपूर साथ और प्यार मिला। फिलहाल वे कृष 4 बनाने की तैयारी में हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved