birthday special-साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर दिग्गज फिल्म अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बंगलुरू में हुआ था। रजनीकांत (Rajinikanth) का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी, लेकिन उनका जीवन काफी संघर्षों में गुजरा। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण करियर की शुरुआत में उन्होंने कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का काम किया।
साल 1973 में रजनीकांत (Rajinikanth)ने अपने शौक पूरे करने के उद्देश्य से मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा किया। धीरे-धीरे रजनीकांत कई नाटकों में हिस्सा लेने लगे। इस दौरान फिल्म निर्देशक के. बाला चंद्र की नजर उन पर पड़ी और वह उनसे बहुत प्रभावित हुए। के. बालाचंद्र ने 25 साल की उम्र में रजनीकांत को पहली बार तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ में अभिनय करने का मौका दिया। इस फिल्म में वह छोटी भूमिका में थे, लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
रजनीकांत की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘अंधा कानून’ साल 1983 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन थे। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें मूंदरु मुदिचू,गायत्री, मेरी अदालत, गंगवा,जॉन जॉनी जनार्दन, हम, चालबाज, बुलंदी, फूल बने अंगारे, इंथिरन, शिवाजी द बॉस, 2 .0, रोबोट, पेट्टा आदि शामिल हैं।
रजनीकांत ने साल 1981 में लता रंगाचारी से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं। साउथ में उनके चाहने वाले उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और उन्हें ‘थलाइवा’ के नाम से सम्बोधित करते हैं। फिल्मों में उनके अभूतपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।रजनीकांत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। देश-विदेश में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। हवा में फ्लिप कर सिगरेट पीने का उनका स्टाइल आज भी काफी पसंद किया जाता है। रजनीकांत अभी भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। चाहने वालों के बीच आज भी उनके शानदार अभिनय का जलवा बरकरार है। रजनीकांत जल्द ही फिल्म जेलर में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved