• img-fluid

    birthday special : बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं प्रोड्यूसर फरहान अख्तर

    January 09, 2022

    birthday special – बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता (rich bollywood famous actors), निर्देशक और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर (Producer Farhan Akhtar) का जन्म 9 जनवरी, 1974 को महाराष्ट्र में हुआ था।फरहान अख्तर स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं।



    फरहान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ के सह-निर्देशक के रूप में की। साल 1999 में फरहान ने निर्माता रितेश सिदवानी के साथ मिलकर एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर की स्थापना की, जिसके तहत फरहान ने साल 2001 फिल्म ‘दिल चाहता हैं’ का निर्माण किया। ‘दिल चाहता हैं’ बतौर निर्देशक फरहान की पहली फिल्म थी।इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके बाद फरहान ने कई फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें लक्ष्य, डॉन-द चेज बिगेन्स अगेन, पॉजिटिव आदि शामिल हैं।

    साल 2008 में फरहान ने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। वह इस फिल्म के निर्माता भी थे। फरहान ने इस फिल्म में गाने भी गाये। फिल्म में फरहान के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद फरहान ने लक बाई चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, बॉम्बे टॉकीज, द स्काई इस पिंक आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया। साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’में अभिनय से फरहान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली। इन सब के अलावा फरहान ने बॉलीवुड की फिल्म ‘क्या कहना’ की पटकथा और हॉलीवुड फ़िल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ के लिए भी गीत लिखे हैं। फरहान ने साल 2000 में हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भावनी अख्तर से शादी की, लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। फरहान और अधुना की दो बेटियां-अकीरा और शाक्य हैं। अधुना से तलाक के बाद फरहान सिंगर शिबानी दांडेकर को डेट करने लगे और लगभग चार सालों से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।

    फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में है। फरहान जल्द ही बतौर निर्देशक दर्शकों के सामने फिल्म जी ले ज़रा लेकर आने वाले हैं। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा,कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी।

    Share:

    केरल : इस शख्‍स ने लॉकडाउन में हासिल की 16 देशों के विश्वविद्यालयों की 145 डिग्रियां

    Sun Jan 9 , 2022
    तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) के एक व्यक्ति ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में बैठकर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों (Universities) को तकरीबन डेढ़ सौ डिग्रियां (degrees) हासिल कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने यह डिग्रियां सिर्फ एक पाठ्यक्रम में नहीं बल्कि 145 अलग-अलग पाठ्यक्रमों में हासिल की है, वो भी 16 अलग-अलग देशों से। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved