img-fluid

बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभा चुकीं हैं मल्टी टेलेंटेड विद्या बालन

January 01, 2022

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस (top actress of bollywood) में शुमार विद्या बालन (Vidya balan) का जन्म 1 जनवरी, 1979 को केरल में हुआ था। विद्या बालन फिल्म जगत में अपने बेबाक अंदाज और शानदार अभिनय के लिए मशहूर हैं। करियर के शुरुआती दिनों में विद्या (Vidya balan) को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा ,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। विद्या के संघर्ष और कड़ी मेहनत के फलस्वरूप उन्हें एकता कपूर के धारावाहिक ‘हम पांच’ में अभिनय करने का मौका मिला। उस समय विद्या महज 17 वर्ष की थी । इस धारावाहिक में वह राधिका माथुर के किरदार में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। साल 2003 में विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद विद्या ने साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह सैफ अली खान के अपोजिट नजर आईं । फिल्म में उनके अभिनय को आलोचकों द्वारा भी सराहा गया। साथ ही इस उनके शानदार अभिनय के लिए विद्या को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में अभिनय किया।



विद्या बालन बॉलीवुड की अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से अच्छे-अच्छों को हैरत में डाल दिया। फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में जहां उन्होंने सिल्क स्मिता के किरदार को बखूबी निभाया तो वही फिल्म ‘पा’ में वह अमिताभ बच्चन की माँ के किरदार में नजर आईं । विद्या बालन की प्रमुख फिल्मों में लगे रहो मुन्ना भाई, गुरु, भूल भुलैया, पा, इश्कियां, द डर्टी पिक्चर, कहानी, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल, शंकुन्तला देवी आदि शामिल हैं। इन सब के अलावा विद्या टेलीविजन के कई विज्ञापनों में भी नजर आईं।

साल 2012 में विद्या ने यूटीवी के सीइओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली। 2014 में विद्या बालन को फिल्मों में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्या बालन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं। विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘जलसा ‘ में नजर आयेंगी।

Share:

'गर्लफ्रेंड बनबु' के लिए अरविंद अकेला कल्लू ने किया रैप

Sat Jan 1 , 2022
मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri cinema superstar Arvind Akela Kallu) अपने नए सांग ‘ए गर्लफ्रेंड बनबु का’ में रैप करते नजर आ रहे हैं। इस सांग में अरविंद अकेला कल्लू का साथ दिया हैं सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Singer Antara Singh Priyanka) ने। साथ ही सांग में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved