birthday special-मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) मनोरंजन जगत का प्रसिद्ध नाम और चेहरा हैं। 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मीं मंदिरा बेदी ने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘शांति’ से की और घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई। 1995 में मंदिरा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद वह कई धारावाहिक और फिल्मों में शानदार अभिनय करती नजर आईं। मंदिरा Mandira Bedi के प्रमुख धारावाहिकों में शांति के अलावा धारावाहिक औरत, सीआईडी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जस्सी जैसी कोई नहीं आदि शामिल हैं। उन्होंने टीवी (TV) के कई शो होस्ट भी किये। मंदिरा की प्रमुख फिल्मों में शादी का लड्डू, नाम गुम जायेगा, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, साहो आदि शामिल हैं।
ऐसी मुश्किल घड़ी में भी मंदिरा ने एक मजबूत महिला होने का बखूबी परिचय दिया। राज कौशल की अंत्योष्टि में उनके परिधान की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन ऐसे मुश्किल दौर में मंदिरा ने एक मजबूत महिला होने का परिचय देते हुए खुद अपने पति की अंत्योष्टि की। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पति की खुद अंत्योष्टि करने के अभिनेत्री के फैसले को लेकर भी रोष प्रकट किया, वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आये थे। राज कौशल के निधन के बाद से मंदिरा काफी समय तक सदमे में रहीं, लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी लाइफ पटरी पर लौट रही है। मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved