img-fluid

birthday special : संजय लीला भंसाली की अधूरी रह गई लव लाइफ

February 24, 2022

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक, निर्माता, स्क्रीन राइटर और संगीत निर्माता हैं। गुजराती परिवार  (gujarati family) में जन्मे संजय लीला भंसाली के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बहन हैं। भंसाली के पिता का नाम नवीन भंसाली है और वह भी एक फिल्म निर्माता थे। वहीं भंसाली की मां का नाम लीला भंसाली है। वहीं इनकी बहन बेला सहगल बतौर सिनेमेटोग्राफर काम करती हैं। भंसाली अपनी मां के काफी करीब थे। इसीलिए उन्होंने अपने नाम के बीच में अपनी मां का नाम जोड़ लिया।

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में में हुआ था। भंसाली ने अपनी 12 वीं कक्षा की शिक्षा हासिल करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में फिल्म मेकिंग से जुड़ी अपनी पढ़ाई को पूरा किया। कहा जाता है कि भंसाली जब छोटे थे तभी से उनका सपना एक निर्देशक बनने का था।



 

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भंसाली को विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का मौका मिला। इन दोनों महान निर्देशकों ने एक साथ काम करते हुए 1989 में रिलीज हुई ‘परिंदा’बनाई तो वहीं 1994 में रिलीज हुई इनकी दूसरी फिल्म ‘1942 लव स्टोरी ’थी। दोनों ही फिल्में सुपर डुपर हिट हुईं थी। इन फिल्मों के निर्माण के दौरान भंसाली ने फिल्मों को बनाने की बारीकियों को को सीखने के बाद साल 1996 में बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी’बनाई, जिसमें सलमान खान और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिकाओं में थे, हालांकि की ये फिल्म बहुत ज्यादा तो नहीं चली, लेकिन भंसाली के काम की जमकर तारीफ हुई।

1999 में भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने चार राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए। साल 2002 में भंसाली ने बड़े बजट की फिल्म ‘देवदास’का निर्माण किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, इसके बाद तो संजय लीला भंसाली ने एक के बाद कई हिट फिल्में बनाईं, जिनमें ब्लैक, सावरिया, गुज़ारिश, गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं।

संजय लीला भंसाली के फिल्म जगत में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें 2015 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं ‘देवदास’, ‘ब्लैक’, ‘मैरी कॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए उन्हें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

संजय लीला भंसाली की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि, ‘फिल्म हम दिल दे चुके सनम’की शूटिंग के दौरान उन्हें कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से प्यार हुआ था, लेकिन किसी वजह से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। उसके बाद उन्होंने विवाह का विचार त्याग दिया।

टेलीविजन पर निर्माता के रूप में उन्होने सरस्वतीचंद्र को प्रोड्यूस किया तो वहीं 2008 में स्टेज ओपेरा पद्मावती के भी निर्देशक रहे।

Share:

हिजाब विवाद : कर्नाटक हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा कैंपस फ्रंट आफ इंडिया की भूमिका का ब्योरा

Thu Feb 24 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक हाई कोर्ट ने कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (CFI) की भूमिका के बारे में जानकारी मांगी है। बहुचर्चित हिजाब विवाद (hijab controversy) पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रदेश सरकार(Government) से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पिछली एक जनवरी को उडुपी के एक कालेज (Collage) की छह छात्राएं सीएफआई (CFI) द्वारा आयोजित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved