फिल्म जगत के जाने -माने अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) का जन्म 25 मई, 1983 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ (Gul Gulshan Gulfam) से की थी। इसके बाद उन्होंने बाल कलाकारके रूप में ही साल 1993 में आई फिल्म ‘सर’ से बॉलीवुड में कदम रखा । इस फिल्म में पूजा भट्ट और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे। साल 2005 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलयुग’ में कुणाल को पहली बार बतौर अभिनेता काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में कुणाल के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद कुणाल कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आये।
साल 2009 में कुणाल को कॉमेडी फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ में अभिनय करने का मौका मिला।इस फिल्म में उनके अपोजिट सोहा अली खान नजर आईं। इसी फिल्म के सेट पर कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन यह मुलाकात काफी फॉर्मल थी। इसके बाद उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म ’99‘ में नजर आये। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल के तरफ आकर्षित होने लगी और उन्हें अपना दिल दे बैठीं। शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी, 2015 को शादी कर ली। सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है।
कुणाल फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। कुणाल की प्रमुख फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी, तमन्ना, दुश्मन, ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, सुपरस्टार, ब्लड मनी, गोलमाल अगेन, कलंक, मलंग आदि शामिल हैं। कुणाल ने अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्मों के साथ-साथ कुणाल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। कुणाल के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म मलंग 2 में अभिनय करते नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved