टेलीविजन जगत (television world) से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) का जन्म 23 फरवरी,1982 को दिल्ली में हुआ था।
करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। उन्होंने साल 2004 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल मैनहंट कांटेस्ट में हिस्सा लिया और मोस्ट पॉपुलर मॉडल का खिताब जीता। इसके बाद करण ने एकता कपूर की एमटीवी पर प्रसारित होने वाली टेलीविजन सीरीज ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से अभिनय जगत में कदम रखा ,लेकिन पहचान उन्हें स्टार वन के धारावाहिक ‘दिल मिल गए’ से मिली। इस धारावाहिक में वह अरमान मलिक की भूमिका में थे।इसके बाद वह कई धारावाहिकों में अभिनय करते नजर आये, जिसमें कसौटी जिंदगी की, सोलह श्रृंगार, परिवार, कबूल है आदि धारावाहिक शामिल हैं । इन सबके अलावा करण झलक दिखला जा ,जरा नच के दिखा और खतरों के खिलाडी़ जैसे कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रहें ।
साल 2015 में करण सिंह ग्रोवर ने फिल्म ‘अलोन’ से बॉलीवुड में कदम रखा।इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बसु लीड रोल में थी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि करण की निजी जिंदगी की बात करें तो करण ने साल 2008 में टेलीविजन अभिनेत्री श्रद्धा निगम से शादी की,लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया।इसके बाद करण ने साल 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी की,लेकिन यह रिश्ता भी नहीं चला और 2014 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद करण की जिंदगी में बिपाशा बसु की एंट्री हुई और दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी कर ली। करण और बिपाशा बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में से एक है और अक्सर सोशल मीडिया पर एक -दूसरे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वहीं करण के फैन फॉलोइंग भी लाखों में हैं।