18 साल की उम्र में ही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था। सुष्मिता आज दो बेटियों की मां हैं। अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं सुष्मिता सेन का आज बर्थडे है। सुष्मिता सेन का 1975 को हैदराबाद में जन्म हुआ था। सुष्मिता के पिता वायु सेना में विंग कमांडर थे और मां सुभ्रा डिजाइनर थीं।
सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman shawl) की जोड़ी बॉलीवुड की शानदार और बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। खास बात यह है कि सुष्मिता से रोहमन संग अपना रिश्ता छिपाने की कभी कोशिश नहीं की, बल्कि वह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं।
रोहमन की सुष्मिता से मुलाकात किसी फिल्म के सेट या इवेंट पर नहीं हुई। रोहमन सुष्मिता सेन के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज भेजा था। रोहमन को भी सुष्मिता की ओर से जवाब की उम्मीद नहीं थी। सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंस्टाग्राम पर कभी डायरेक्ट मैसेज चेक नहीं करती हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि वहां किसी के भेजे गए मैसेज को पढ़ने का मतलब है कि उसे अपने पर्सनल स्पेस में वेलकम करना।
विदित हो कि वर्ष 1994 सुष्मिता के लिए बहुत लकी साबित हुआ, इस साल उन्होंने दो बड़े खिताब अपने नाम कर लिए जिनमें मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का ताज शामिल था। जब यह खिताब मिले थे तब उनकी उम्र महज 18 साल थी। सुष्मिता सेन को भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स के खिताब से भी नवाजा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved