अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijoree) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार होते हैं। उन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता । दीपक तिजोरी (Deepak Tijoree)का जन्म 28 अगस्त, 1961 को मुंबई में हुआ था। दीपक ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। दीपक तिजोरी को शुरू से ही अभिनय में रुचि थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। यहां उनकी मुलाकात आशुतोष गोवारिकर, विपुल शाह और आमिर खान से हुई। दो दशकों से अधिक फिल्म जगत में सक्रिय रहने वाले दीपक ने अपने करियर की शुरुआत 1988 की फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ से की। दीपक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई। फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में नजर आने के बावजूद दीपक को दर्शकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला।
दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फरेब’ ने 2001 की सर्वश्रेष्ठ लघु शृंखला में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार जीता। उन्होंने वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ का निर्देशन किया। दीपक तिजोरी बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन वन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इससे पहले दीपक साल 1985 में धारावाहिक इधर-उधर में भी नजर आ चुके हैं। इन सब के अलावा दीपक कुछ वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं,जिसमें अभय,इलीगल जस्टिस आउट ऑफ आर्डर आदि शामिल हैं ।दीपक तिजोरी की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम शिवानी है। शिवानी फैशन डिजाइनर हैं। दीपक और शिवानी की बेटी समारा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved