img-fluid

Birthday Special: Arijit Singh ने रियलिटी शो से की थी करियर की शुरुआत

April 25, 2022

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ( Arijit Singh) का जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad of West Bengal) में हुआ था। अरिजीत को बचपन से ही गायन में रुचि थी। उन्हें संगीत की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही अपनी मां से मिली। संगीत में उनकी गहरी रुचि को देखते हुए उनके परिवार ने उन्हें राजेंद्र प्रसाद हजारी (Rajendra Prasad Hazari) के पास क्लासिकल संगीत और तबला वादन सीखने के लिए भेजा। साल 2005 में अरिजीत ने अपने गुरु की आज्ञा से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में हिस्सा लिया।

इस शो में अरिजीत की गायिकी को काफी पसंद किया गया, लेकिन वह इस शो के फाइनल में नहीं पहुंच पाए। इसके बाद अरिजीत को कई फिल्मों और एलबम में गाने का मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्य से वे गाने रिलीज नहीं हो पाए। तब अरिजीत ने सोनी टीवी के ही एक और सिंगिंग रियलिटी शो ‘दस के दस ले गए दिल’ में हिस्सा लिया और शो के विजेता रहे। इसके बाद अरिजीत ने शो में जो राशि जीती उससे उन्होंने मुंबई में ही अपने रिकॉर्डिंग स्टूडियो का निर्माण किया और म्यूजिक निर्माता बन गए।



उन्होंने असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लाॅय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया। साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड में बतौर सिंगर डेब्यू किया। वैसे तो ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन अरिजीत को असली सफलता साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2 ‘के गाने ‘चाहू मैं या ना’ से मिली। यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया और इस गाने के लिए अरिजीत को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

इस गाने की सफलता ने अरिजीत को संगीत की दुनिया का वो चमकता सितारा बना दिया जिसकी खूबसूरत आवाज और गायिकी की दीवानी पूरी दुनिया हो गई। इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अरिजीत के गाये गानों में बेख्याली (कबीर सिंह), चन्ना मेरे आ (ऐ दिल है मुश्किल), आज से तेरी गलियां (पैडमैन), मैं फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड) आदि प्रमुख हैं। अरिजीत आज बॉलीवुड के टॉप सिंगरों में से एक है। आज पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। अरिजीत सिंह ने 20 जनवरी, 2014 को बचपन की दोस्त कोयल सिंह से शादी की और उनके दो बच्चे हैं।

Share:

अगर कमर दर्द से हैं परेशान, तो आजमाए ये घरेलू नुस्‍खा, तुरंत मिलेगी राहत

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्‍ली. बिजी लाइफस्टाइल और लगातार लैपटॉप, कंप्यूटर (computer) के सामने बैठ कर काम करने की वजह से ज्यादातर लोगों को कमर दर्द (back ache) की समस्या होने लगी हैं। इस समस्या से न केवल बुजुर्ग बल्कि कम उम्र के लोग भी परेशान हैं। ऐसे में दर्द की वजह से कोई काम भी करने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved