मुंबई। बच्चन परिवार के लिए साल 2011 की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं, जब उन्होंने परिवार में एक नई सदस्य का स्वागत किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आज ही के दिन 16 नवंबर को आराध्या बच्चन के माता-पिता बने थे। खैर, समय कितनी तेजी से गुजर जाता है किसी को पता नहीं चलता, 16 नवंबर, 2020 को आराध्या 9 साल की हो चुकी हैं।
आमतौर पर, ऐसे मौके पर बच्चन परिवार होस्टेड पार्टियां रखना पसंद करता है, लेकिन इस बार COVID-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं होगा। हालांकि, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर इस दिन को खास बनाना नहीं भूले और उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर किए हैं।
I guess now’s the best time to share this video of Aaradhya singing a devotional song for Diwali.
Happy Birthday Aaradhya! pic.twitter.com/DB48Y9L6qT
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) November 15, 2020
9 साल, 9 तस्वीरें
बिग बी ने आराध्या बच्चन की तस्वीरों की मदद से फैंस के साथ समय रेखा शेयर की है, जो बचपन के 9 साल को दर्शाती है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची समय बीतने के साथ अपनी क्यूटनेस बरकरार रखते हुए कैसे बड़ी हो रही है!
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी जोड़ा है जिसमें लिखा है, ‘जन्मदिन मुबारक हो आराध्या। मेरा सारा प्यार।’ ट्विटर पर बिग बी ने फैन की ओर से पोस्ट किया गया जय सिया-राम गाती आराध्या का एक वीडियो भी शेयर किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved