img-fluid

बर्थडे स्पेशल: फिल्म ‘फायर’ में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आई थी अभिनेत्री नंदिता दास

November 07, 2020

अपने शानदार अभिनय की बदौलत देश-विदेश में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नंदिता दास आज यानी शनिवार को अपना 51वां जन्मदिन मना रहीं हैं। नंदिता दास का जन्म 7 नवम्बर 1969 को मुंबई में हुआ था। नंदिता के पिता एक पेंटर थे, जबकि मां लेखिका थी। नंदिता ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की। बचपन से ही उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का शौक था। अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद नंदिता एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गई। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर समाज सेवा भी की। नंदिता दास पहली बार 1989 में आई प्रकाश झा की फिल्म ‘परिणीति’ में नजर आई। नंदिता दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ से चर्चा में आई। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी भी थी। यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी। फिल्म में बोल्ड अभिनय के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
नंदिता दास उन अभिनेत्रियों में से है जिन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनकी ज्यादातर फिल्में कंट्रोवर्सी का शिकार होने के बावजूद खूब चली और दर्शकों ने उनके शानदार अभिनय को काफी पसंद भी किया। नंदिता दास ने हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़ सहित 10 भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें अर्थ, बवंडर, कन्नथिल मुथामित्तल, अझागि, बिफोर द रेन्स, पिता, ढाबा, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है आदि शामिल हैं। इसके साथ ही नंदिता ने कई सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया है जिसमें फिराक, इन डिफेंस ऑफ फ्रीडम और मंटो शामिल हैं। नंदिता दास ने अपनी फिल्मों के जरिये सामाजिक कुरीतियों को बहुत शानदार तरीके से उजागर किया है। देश-विदेश में अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने एक अलग मकाम हासिल किया है।
नंदिता दास की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में सौम्‍य सेन से शादी की थी, लेकिन 2007 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नन्दिता ने मुम्‍बई के बिजनेसमैन सुबोध मस्कारा को कुछ समय तक डेट करने के बाद उनसे 2 जनवरी 2010 को शादी कर ली। नंदिता और सुबोध मस्कारा का एक बेटा है जिसका नाम विवान हैं।

Share:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसद मतदान

Sat Nov 7 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिका में इस वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव ( US presidential election) में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। यह 120 वर्षों के दौरान एक रिकॉर्ड है। चुनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved