img-fluid

birthday special: बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं अभिनेता अन्नु कपूर

February 20, 2022

birthday special-पर्दे पर हर तरह के किरदार को बखूबी निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अन्नु कपूर (Annu Kapoor) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह मनोरंजन जगत (entertainment world) का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी प्रतिभा का हर कोई कायल है। 20 फरवरी,1956 को भोपाल में जन्में अन्नु कपूर का असली नाम अनिल कपूर था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल कर अन्नु कपूर कर लिया। अन्नु कपूर के पिता मदनलाल एक थियेटर कम्पनी चलाते थे जो शहर -शहर जाकर गली नुक्कड़ की प्रस्तुति करते थे। अन्नु कपूर की माँ टीचर थीं, जिन्हें उर्दू भाषा और क्लासिकल संगीत का अच्छा ज्ञान था। अन्नु को बचपन से ही पढ़ने -लिखने का बहुत शौक था और वह वह काफी होनहार भी थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अन्नु कपूर को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद अन्नु कपूर अपने पिता के समझाने पर उनकी कंपनी में शामिल हो गए। अपने पिता के साथ कुछ दिन काम करने के बाद अन्नु कपूर ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। यहां एक नाटक के दौरान उन्होंने 23 साल की उम्र में 70 साल के बुजर्ग व्यक्ति का किरदार तो उनकी शानदार अभिनय को हर कोई देखता रह गया। उनका यह अभिनय जब उस समय के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल ने देखा तो वह भी अन्नु के अभिनय से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकें और उन्होंने अन्नु कपूर को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद जब अन्नु उनसे मिलने गए तो उन्होंने अन्नु को अपनी फिल्म मंडी में अभिनय करने का ऑफर दिया, जिसे अन्नु ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद अन्नु लगातार एक के बाद एक कई फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाते नजर आये और पर्दे पर अपने शानदार अभिनय की अमित छाप छोड़ी। अन्नु फिल्मों में सहायक भूमिका के रूप में ही नजर आये हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई । अन्नु कपूर की कुछ प्रमुख फिल्मों में उत्सव, चमेली की शादी, मिस्टर इंडिया, तेज़ाब, राम लखन, चालबाज, घायल, हम, ऐतराज, जॉली एलएलबी 2 , ड्रीमगर्ल, सूरज पे मंगल भारी, चेहरे आदि शामिल हैं।



अन्नु कपूर ने बड़े पर्दे पर तो अपने अभिनय की छाप छोड़ी ही इसके साथ उन्होंने टेलीविजन जगत के भी कई शोज होस्ट किये। नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो अंताक्षरी को अन्नु कपूर ने ही होस्ट किया था और अपनी लाजवाब एंकरिंग से दर्शकों के बीच में एक समा बांध दिया था। उनके इस शो को काफी पॉपुलरिटी मिली थी।
अन्नु कपूर एक फिल्म अभिनेता के साथ साथ टीवी प्रेजेंटर, रेडियो जॉकी और सिंगर भी रहे हैं और इन सब में उन्हें कामयाबी भी मिली है।
वहीं अन्नु कपूर की निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दिलचस्प रही हैं। अन्नु कपूर ने अनुपमा कपूर से 1992 में शादी की थी, लेकिन अगले ही साल उनका तलाक हो गया था। अनुपमा अमेरिका की रहने वाली थीं और उनसे 13 साल छोटी थीं। इसके बाद अन्नु कपूर ने 1995 में अरुणिता मुखर्जी से शादी की। अन्नु चोरी-चुपके अपनी पहली पत्नी अनुपमा से होटल में मिला करते थे। ये सब पता चलने के बाद अरुनिता ने अन्नु कपूर को तलाक दे दिया। साल 2008 में अन्नू ने अपनी पहली पत्नी अनुपमा से फिर से शादी कर ली। दो शादियों से अन्नु कपूर के चार बच्चे हुए, जिनमें से तीन बेटे और एक बेटी हैं। अनु कपूर अब भी मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही फिल्म सब मोह माया है में अभिनय करते नजर आएंगे।

Share:

मुस्लिम छात्राएं कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को मानने को नहीं तैयार, हिजाब पहनकर स्कूल-कालेज पहुंच रहीं

Sun Feb 20 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर पैदा हुआ विवाद (Hijab Controversy) खत्म होता नजर नहीं आ रहा। राज्य के कई हिस्सों में कुछ मुस्लिम छात्राएं (Muslim Girls) कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) के अंतरिम आदेश (Interim Order) को मानने को तैयार नहीं और हिजाब (Hijab) पहनकर स्कूल-कालेज (School-college) पहुंच रही हैं। दरअसल, कल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved