• img-fluid

    birthday special : अलग तरह की अदाकारी के लिए जाने जाते हैं Abhay Deol

  • March 15, 2022

    birthday special एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले फिल्म अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) का जन्म 15 मार्च 1976 को पंजाबी जाट परिवार में हुआ ।अभय देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (abhay deol veteran actor dharmendra) के भाई अजित देओल के बेटे हैं।



    अभय देओल (Abhay Deol) ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा न था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके चाचा एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के बाद इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये। साल 2009 में अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ में अभय देओल के काम को काफी सराहा गया और फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी पसंद किया। 2011 में प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अभय देओल के करियर के लिए सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए अभय देओल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किए गए।

    अभय देओल Abhay Deol की कुछ प्रमुख फिल्मों में आइशा, हनीमूंस ट्रेवल्स लिमिटेड , आहिस्ता-आहिस्ता, सोच ना था, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा अभय कुछ वेब सीरीज़ में भी नजर आये। उनके द्वारा अभिनीत वेब सीरीज 1962- द वॉर इन द हिल्स में नज़र आये थे। भारत-चीन के बीच 1962 में हुई पहली जंग से प्रेरित इस वॉर सीरीज़ में अभय ने मेजर सूरज सिंह का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह कुछ टीवी शोज में भी नजर आये।अभिनय के अलावा अभय देओल ने अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सांग सेनोरिटा में अपनी आवाज भी दी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म व्हाट आर द ऑड्स को प्रोड्यूस भी किया है।

    वर्कफ़्रंट की बात करें तो अभय देओल बतौर अभिनेता आखिरी बार क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘वेल्ले’ में अपने भतीजे करण देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये। अभिनय के साथ -साथ अभय देओल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी बात मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं।

     

    Share:

    650 एकड़ पर बायपास की आवासीय योजना को शासन ने दी मंजूरी

    Tue Mar 15 , 2022
    लैंड पुलिंग एक्ट के तहत बिचौली हप्सी, कनाडिय़ा और टिगरिया राव में विकसित होगी टीपीएस-9, 150 एकड़ जमीन घटी भी इंदौर। शासन के नगरीय विकास (urban development) एवं आवास मंत्रालय (ministry of housing) ने इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की टीपीएस-9 के तहत प्रस्तावित आवासीय योजना (proposed housing scheme) को मंजूरी दे दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved