birthday special एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले फिल्म अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) का जन्म 15 मार्च 1976 को पंजाबी जाट परिवार में हुआ ।अभय देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (abhay deol veteran actor dharmendra) के भाई अजित देओल के बेटे हैं।
अभय देओल Abhay Deol की कुछ प्रमुख फिल्मों में आइशा, हनीमूंस ट्रेवल्स लिमिटेड , आहिस्ता-आहिस्ता, सोच ना था, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा अभय कुछ वेब सीरीज़ में भी नजर आये। उनके द्वारा अभिनीत वेब सीरीज 1962- द वॉर इन द हिल्स में नज़र आये थे। भारत-चीन के बीच 1962 में हुई पहली जंग से प्रेरित इस वॉर सीरीज़ में अभय ने मेजर सूरज सिंह का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह कुछ टीवी शोज में भी नजर आये।अभिनय के अलावा अभय देओल ने अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सांग सेनोरिटा में अपनी आवाज भी दी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म व्हाट आर द ऑड्स को प्रोड्यूस भी किया है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो अभय देओल बतौर अभिनेता आखिरी बार क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘वेल्ले’ में अपने भतीजे करण देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये। अभिनय के साथ -साथ अभय देओल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी बात मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved