इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र स्थित होटल 25 अवर्स में देर रात एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पुलिस ने छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि उक्त होटल में पिछले कई दिनों से अवैध गतिविधियां चलने की सूचना मिल रही थी। होटल मालिक को भी इस मामले में आरोपी बनाया है।
थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की सर्वानंद नगर स्थित होटल 25 अवर्स में जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही है। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो कई युवक शराब के नशे में संगीत की धुन में थिरकते नजर आए। पुलिस ने छापे के दौरान मौके से प्रिंस पिता राजकुमार करीरा निवासी गोपालबाग, सुदेश पिता गुलाब राय वाधवानी निवासी सतनाम अपार्टमेंट, अन्नपूर्णा, अमित पिता जीवनलाल रोचलानी निवासी माणिकबाग, अक्षय पिता दिलीप गुरेजा, निवासी पैलेस कालोनी, सतीश पिता उमेशलाल सितलानी निवासी गोपालबाग को गिरफ्तार किया। इसके अलावा होटल संचालक नवदीप भाटिया निवासी सर्वानंद नगर को भी मुलजिम बनाया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त होटल में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी, यहां हुक्का भी पिलाया जाता है। वहीं रंगपंचमी और होली के दिन अवैध तरीके से मड पार्टी का आयोजन होता है। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के यहां पहुंचने के बाद होटल संचालक को पहले भी कई बार चेतावनी दे दी गई थी कि संदिग्ध गतिविधियां बंद कर दो, नहीं तो कार्रवाई होगी, लेकिन होटल मालिक ने नहीं सुनी, जिसके बाद टीआई ने कार्रवाई कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved