टेलीविजन जगत से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय (Mouni Roy) 36वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। 28 सितंबर, 1985 को जन्मीं मौनी (Mouni Roy) की गिनती आज अभिनय जगत की सबसे खूबसूरत एवं हॉट अदाकाराओं (beautiful and hot actresses) में होती हैं।
View this post on Instagram
मौनी ने साल 2006 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहु थी से अभिनय जगत में कदम रखा था। इसके बाद वह कस्तूरी, देवो के देव महादेव, नागिन सीरीज आदि कई धारावाहिकों में नजर आईं। साल 2004 में उन्होंने फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह एक गाने में नजर आई। इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved