मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) के विलेन (villain) की अगर बात करें तो जिन अभिनेताओं का नाम जेहन में आता है उनमें से एक किरण कुमार (Kiran Kumar) भी हैं। 80-90 के दशक में कई जबरदस्त विलेन के बीच वह अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे। किरण ने अपनी एक्टिंग (acting) से लाखों दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे हैं।
किरण का जन्म साल 1953 में मुंबई में हुआ था। वह मशहूर विलेन जीवन के बेटे हैं। फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले वह थिएटर में अपने अभिनय की कला को मांझ चुके हैं। किरण की शुरुआती शिक्षा इंदौर से हुई। इसके बाद उनका दाखिला आरडी नेशनल कॉलेज में करवा दिया गया। फिल्मों में एंट्री करने से पहले किरण ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई की।
साल 1971 में उन्होंने दो बूंद पानी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद वह चालाक, अपराधी, आजाद मोहब्बत, मिस्टर रोमियो, कालाबाजार, महादेव जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए। दरार, खुदगर्ज, तेजाब, काला बाजार, आज का अर्जुन, थानेदार, पत्थर के फूल, खून का कर्ज, हिना, बोल राधा बोल, कुदरत, आग ही आग, धड़कन, ये है जलवा, एलओसी कारगिल और बॉबी जासूस जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बड़े पर्दे के अलावा टीवी पर भी किरण कुमार हिट साबित हुए। उन्होंने जिंदगी, घुटन, साहिल, मंजिल, कथा सागर, और फिर एक दिन, आर्यमान, एहसास, मर्यादा, विरासत जैसे धारावाहिकों में काम किया। उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने गुजराती अभिनेत्री सुषमा शर्मा से शादी की है। उनके बेटे का नाम शौर्य और बेटी श्रृष्टि हैं। शौर्य भी अपने पिता की तरह अभिनेता बनना चाहते हैं। उन्होंने डेविड धवन, अब्बास मस्तान और इम्तियाज अली के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। वहीं बेटी श्रृष्टि फैशन इंडस्ट्री में स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved