भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अपने 65वें जन्मदिवस के अवसर पर अपनी महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना लांच करने जा रहे हैं। इस अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में एक लाख से अधिक लाड़ली बहना का जमावड़ा जुट गया है। उधर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए उनके निवास पर कल से ही राजनैतिक नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित लाड़ली बहन योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन फार्म भरे जाएंगे। योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आज होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
सभी 413 निकाय में बनी शिव वाटिका
मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकाय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके लिए सभी नगरीय निकाय में शिव वाटिका बनाई गई है। प्रदेशभर में 8 बजे के पहले 23 हजार 360 पौधों रोप दिए गए थे।
बहनें बिचौलियों से दूर रहें..शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे। इसके पहले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की गई है। बहनें बिचौलियों से दूर रहें। कार्यक्रम में लाड़ली बहना थीम सॉग भी लांच किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved