शाजापुर (Sajapur)। इंसान और जानवरों के बीच अनोखे प्रेम और जुड़ाव (tender love and connection) की कई कहानियां है. उन्हीं में से एक खूबसूरत तस्वीर शाजापुर (beautiful picture shajapur) में देखने को मिली जहां लोगों ने एक गाय का जन्मदिन मनाया. आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सच है.
शाजापुर शहर के आदित्य नगर की गली नंबर 5 में एक गाय का जन्मदिन मनाया गया. इसके जन्मदिन के मौके पर बाकायदा केक भी काटा गया और इसे खिलाया गया. यही नहीं भारतीय परंपरा के मुताबिक पूजा की थाल सजाकर गाय की आरती भी उतारी गई. फिर जन्मदिन का जश्न भी जमकर मना गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी शामिल हुए.
गाय का पालन पोषण करने वाली अंजली ने बताया कि मोहल्ले में घूमने वाली एक लावारिस गाय ने बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद मोहल्ले वालों ने मिलकर इसका पालन पोषण किया. अब जब पुन्नी एक साल की हो गई तो पूरे मोहल्ले वालों ने मिलकर इसका जन्मदिन मनाया.
पुन्नी को मोहल्ले में रहने वाले छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी बहुत प्यार दुलार करते हैं. यही वजह है कि यह सभी के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह हो गई है. इस लिए लोगों ने इसके जन्मदिन के मौके पर बकायदा केक और फूल मालाओं के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया.
पुन्नी के जन्मदिन पर सामने आई इन खूबसूरत तस्वीरों ने एक बार फिर यह बता दिया है कि इंसान और बेजुबान जानवरों के बीच प्रेम का रिश्ता कितना अनूठा और मजबूत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved