अगर आप 90 के दशक के गाने के दिवाने हैं तो आपने सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) की आवाज लगभग हर गाने में सुनी होगी। रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क हर तरह के गानों में सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) दिलकश आवाज से दुनिया को दीवाना बना दिया। गत दिवस अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अपना जन्मदिन मनाया है।
View this post on Instagram
विदित हो कि 14 साल की उम्र में अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गाया। इसके बाद उन्होंने 1981 में फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाया और इसके बाद अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने कभी पलट कर नहीं देखा। अलका (Alka Yagnik) ने कई हिट गाने दिए जो आज भी लोगों के जेहन में तरोताजा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved