नसरूल्लागंज। फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, मासूम दिखने वाला 19 साल का लडका गिरोह का मुख्य सरगना बिहार से गिरफ्तार ।आरोपी ने महगे शौक पूरे करने एव कम समय मे अमीर बनने के लालच मे शूरू किया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधन्धा ।थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त दिशा निर्देशो पर क्षेत्र मे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एव गरीब लोगो को निशाना बनाकर फर्जी तरीके से बेचने वाले गिरोह के मुख्य सरगना बिहार निवासी आरोपी नवीन को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के उपकरण, दर्जनो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र सहित बिहार से गिरफ्तार करने मे मिली बडी सफतला।
शशांक बालाघाट से गिरफ्तार
घटना 29/07/2022 को फरियादी भुजराम पर्ते मूल निवासी इटावा खुर्द पोस्ट पिपलानी की रिपोर्ट पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया था । पुलिस ने आरोपीगणो के विरूध्द धारा 420, 467,468 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान मे पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान मे आरोपी दीपक मीणा से पुछताछ एव तकनिकी सहायता से यह बात सामने आई की इस फर्जीवाडे मे बालाघाट निवासी आरोपी शंशाक गिरी संलिप्त है । पुलिस ने फर्जीवाडे के अन्य आरोपी शंशाक गिरी को बालाघाट से गिरफ्तार किया ।
यूपी गया था बल
आरोपी शंशाक गिरी ने पुलिस को पुछताछ मे बताया थी कि उसे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने की लिन्क वाट्सएप्प के माध्यम से उत्तर प्रदेश के रहने वाले फरदीन पिता इमरान व फरदीन पिता शहीद से मिली थी। पुलिस टीम आरोपीगणो की तलाश एव फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के आरोपियो फरदीन पिता इमरान व फरदीन पिता शहीद निवासी मेरठ को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। दोनो आरोपियो ने पुलिस को बताया की उन्हे यह लिंक उनके वाट्सएप्प मेसेज मे आना व उक्त मेसेज में आए मोबाईल नंबर से जरिए आनलाईन कॉलिंग कर उक्त मामले का मास्टरमाईंड नवीन कुमार निवासी बिहार से संपर्क कर लिंक को ओपन कर 100 रुपये में रिचार्ज कर जन्मप्रमाण पत्र बनाना बताया ।
आरोपियों से ये जब्त किया
इस प्रकार दोनों आरोपी फरदीन पिता इमरान व फरदीन पिता शहीद निवासी उत्तरप्रदेश 100-200 रुपयों में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाना व उसका कुछ प्रतिशत आरोपी नवीन कुमार को जरिए बार कोड के यूपीआई के माध्यम से उसके अकाउण्ट में पैसे डालना बताया ।पुलिस ने इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मासुम सा दिखने वाला 19 साल का लडका जिसने कम समय मे अमीर बनने एव अपने महगे शौक पुरे करने के लालच मे इस गोरखधन्धे को शूरू किया था । गिरोह के आरोपीगणों से रुश्वष्ठ-1, मोबाईल – 05, लेपटॉप -05, प्रिन्टर -03 व 48 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जप्त किए गए हैं।
फोटो
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved