img-fluid

Birth Anniversary: दिलीप कुमार को वैसा काम नहीं मिला जैसा वो करना चाहते थे

December 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Late Bollywood actor Dilip Kumar) की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी (101st birth anniversary) पर उनके करोड़ों चाहने वाले आज उन्हें याद कर रहे हैं। अपने दशकों लंबे करियर में दिलीप कुमार ने तमाम सुपरहिट फिल्में (superhit movies) दीं लेकिन वैसा काम नहीं मिला जैसा वो करना चाहते थे। दिलीप कुमार ने एक बार बताया था कि वह बहुत ‘फ्रस्ट्रेटेड’ फील (‘Frustrated’ feeling) करते हैं जब उन्हें वैसे किरदार दिए जाते हैं जो उनके टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते।


‘कई बार बहुत झल्लाहट होती है’
दिलीप कुमार से 1995 में साउथ एशिया मॉनिटर के साथ बातचीत में पूछा गया कि क्या कुछ ऐसा है जो वह अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए? तब अपनी सिनेमाई उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए दिलीप कुमार ने कहा, “मैं इन चीजों को इस तरह नहीं देखता हूं लेकिन कई बार मैं बहुत झल्लाहट महसूस करता हूं क्योंकि हफ्तों या महीनों तक एक बेहतर दृष्टिकोण या वास्तविक नजरिए वाली फिल्म मिले।”

दिलीप को था इस बात का अफसोस
दिलीप कुमार ने बताया, “इन दिनों लोग मेरे स्क्रिप्ट लाने की बजाए बनी-बनाई ऑडियो कैसेट्स लेकर आते हैं। वो मुझसे उम्मीद करते हैं मैं उन पर काम करूं।” क्या कुछ और पाने को रह गया है? पूछने पर दिलीप कुमार ने कहा, “नहीं, अभी तो मैंने शुरू भी नहीं किया है। बहुत कुछ था जो किया जाना था लेकिन हमें दिए गए हालातों और दायरों के भीतर काम करना था। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपको बेहतर फिल्में और थीम्स चाहिए होती हैं।”

दिलीप कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्में
दिलीप कुमार ने कहा, “हमने सब कुछ विकसित कर लिया है जो कि हमारे देश के लिए पर्याप्त है लेकिन हमारे पास अच्छा आधुनिक साहित्य नहीं है। हमने अपने साहित्य को नजरअंदाज किया है। सिनेमा इन्हीं चीजों को दिखाता है। काश मैं कुछ बेहतर किरदार कर पाता जो बेहतर समीकरणों को दर्शा पाते।” मालूम हो कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में जुगनू, अंदाज, आन, दाग, इंसानियत, आजाद, नया दौर, मधुमति, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम और गंगा जमुना जैसी फिल्मों में काम किया था।

Share:

डबल मर्डर करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार | Husband and wife arrested for double murder

Mon Dec 11 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved