रीवा। संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार संजय गांधी हॉस्पिटल के फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं. बता दें कि अस्पताल के CMO कक्ष से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं. इसके लिए CMO अतुल सिंह अधिकृत हैं. उनके ही हस्ताक्षर के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किए जाते है. इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल की एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है, जिसमें लोगों द्वारा किए गए आवेदन के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.
फर्जी सील भी लगाते हैं :हाल ही में किसी जालसाज द्वारा अस्पताल की फर्जी वेबसाइट और सील बना ली गई. उसी के जरिए अज्ञात जालसाज लोगों से पैसे लेकर उन्हें जन्म और मृत्यु प्रमाण जारी कर रहे हैं. फर्जी प्रमाण पत्र में बाकायदा अधिकारी के हस्ताक्षर और अस्पताल की फर्जी सील का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का यह मामला कुछ दिनों पूर्व ही समाने आया था. मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए. जिसके बाद प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved