img-fluid

घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, MP कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले

December 26, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब जन्म (Birth) और मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificates) को सरलीकरण के जरिए हासिल किया जा सकेगा. सरकार की ओर से इसे पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया में लाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र मिल सके यदि कोई गलत प्रमाण पत्र तैयार करेगा तो उसे दंडित करने का भी प्रावधान होगा. डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार की कैबिनेट (Cabinet) की इस साल की अंतिम बैठक (Meeting) हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.


साल 2024 के अंतिम कैबिनेट की बैठक को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 90% राशि दी जा रही है और राज्य सरकारें केवल 10% राशि खर्च करेगी. कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बड़ी योजना को लेकर धन्यवाद दिया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश को शत प्रतिशत संचित बनाने के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को आसानी से उपलब्ध कराए जा सके, इसे लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है. इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा. इसके अलावा भविष्य में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे अपना प्रमाण पत्र निकाल सके.

Share:

कनाडा के नए फैसले से भारतीय छात्रों को होगी मुश्किल! जानें ट्रूडो का नया फरमान

Thu Dec 26 , 2024
डेस्क: कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो भारतीय छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. जस्टिन ट्रूडो सरकार ने अपने एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में सुधार किया है, जो 2025 से लागू होगा. नए नियमों के तहत नौकरी का ऑफर होने पर अब उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे. कनाडा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved