• img-fluid

    पहली बार सामने आए बिरसा मुंडा के वंशज, PM मोदी का किया धन्यवाद

  • November 16, 2024

    मुंबई: 15 नवंबर 2024 को बिहार (Bihar) की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आदिवासी जनजातियों के सम्मान में जनजाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया. इस दौरान देशभर में सबसे अधिक चर्चा जनजातीय आदिवासी नायक धरती आबा कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की हुई, जिनके 150वीं जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के पौत्र बुधराम मुंडा भी भाग लेने पहुंचे थे.

    मंच पर प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा के पौत्र का सम्मान किया. उन्हें शॉल भेंट की, इसके बाद बिरसा मुंडा की स्मृति में जारी किया गया डाक टिकट और डेढ़ सौ रुपए के चांदी का सिक्का भी उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान किया. पीएम ने उनका हाल-चाल भी पूछा और उनसे काफी देर तक बातचीत भी की. कार्यक्रम के बाद बिरसा मुंडा के पौत्र बुधराम मुंडा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री के कारण उन्हें बहुत सम्मान मिला है.

    बिरसा मुंडा के पौत्र बुधाराम मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण उन्हें पहली बार हवाई जहाज में सफर करने का अवसर प्रदान हुआ. यह अनुभव बहुत ही खास है. जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण मिला, जिसके बाद उन्हें गाड़ी से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया.


    यहां से विमान के जरिए वह देवघर पहुंचे, फिर वहां से सड़क मार्ग से वह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे. मंच पर भी प्रधानमंत्री ने उनका बहुत सत्कार किया और पीएम के व्यवहार से बुधराम मुंडा काफी आह्लादित दिखे. उन्होंने कहा कि आज से पहले किसी भी सरकार ने आदिवासी समाज के लिए इतना सोचा नहीं होगा, जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. पीएम ने आदिवासी समुदाय के लोगों को बहुत ही सम्मान दिया है.

    बुधराम मुंडा ने बताया कि बिरसा मुंडा के जयंती के मौके पर हर साल 15 नवंबर को झारखंड राज्य के खूंटी जिले के उलीहातू स्थित उनके पैतृक गांव में भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में गांव के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पूजा पाठ करते हैं, फिर बिरसा मुंडा का जयंती समारोह मनाया जाता है. बुधराम मुंडा ने बताया कि इससे पहले जितनी भी सरकार आई, किसी ने बिरसा मुंडा को लेकर कोई पहल नहीं की.

    उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे गांव आए थे और इस बार उन्होंने मुझे यहां बुलाया है. यह अपने आप में एक अविस्मरणीय क्षण है. बुधराम मुंडा प्रधानमंत्री के व्यवहार से काफी खुश दिखे और हवाई मार्ग से ही रांची के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके पुत्र भी उनके साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

    Share:

    चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, बीच में छोड़ा रोड शो, अस्पताल में भर्ती

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली: एक्टर-पॉलिटीशियन गोविंदा (Govinda) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक छोटे से कैम्पेन के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई. गोविंदा, जलगांव (Jalgaon) में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई (Mumbai) लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved