img-fluid

बीरेन सिंह ने दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

March 21, 2022


इंफाल । नोंगथोम्बम बीरेन सिंह (Nongthombam Biren Singh) ने सोमवार को लगातार दूसरी बार (2nd term) मणिपुर के मुख्यमंत्री (Manipur CM) के रूप में शपथ ली (Sworn-in) । इंफाल (Imfal) के राजभवन (Raj Bhavan) में एक समारोह में राज्यपाल ला. गणेशन (Governor La. Ganeshan) ने सिंह को पद की शपथ दिलाई (Swore)।


मुख्यमंत्री के अलावा, भाजपा और उसके सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने भी शपथ ली। पांच मंत्रियों में भाजपा के थोंगम बिस्वजीत सिंह, युमनाम खेमचंद सिंह, गोविंददास कोंथौजम, नेमचा किपगेन और एनपीएफ के अवांगबो न्यूमाई शामिल हैं।पूर्व मंत्री नेमचा किपगेन बीरेन सिंह मंत्रिपरिषद में एकमात्र महिला मंत्री हैं। हालांकि मंत्रिपरिषद के बाद में विस्तारित होने की संभावना है, क्योंकि छह मंत्रियों के पद खाली हैं। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के उनके समकक्ष बिप्लब कुमार देब और कई शीर्ष गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भाजपा ने फरवरी-मार्च के चुनावों में, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे, ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 विधायकों के साथ बहुमत हासिल किया था। एक पूर्व फुटबॉलर से पत्रकार और फिर राजनेता बने 61 वर्षीय सिंह इससे पहले कांग्रेस में थे। वह अक्टूबर 2016 में भाजपा में शामिल हुए और फरवरी-मार्च विधानसभा चुनावों में, रिकॉर्ड 5वीं बार अपने पारंपरिक हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे।

Share:

दिल्ली दंगों में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर वसूली की मांग वाली जनहित याचिका पर अदालत ने मांगा जवाब

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Riots) के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों (Public Property) को नष्ट करने वालों से नुकसान (Damage) की वसूली की मांग (Seeking Recovery) करने वाली याचिका पर (On PIL) सोमवार को केंद्र (Center), दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) और दिल्ली पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved