• img-fluid

    इन्दौर में एक साथ 15 प्राकृतिक स्थलों पर देशी-विदेशी पक्षी तलाशेंगे बर्ड लवर्स

  • December 19, 2024

    • रविवार को इन्दौर बर्ड वॉच मिशन के अंतर्गत

    इंदौर। शहर सहित सारे इन्दौर जिले के लगभग 15 प्राकृतिक स्थल सिरपुर तालाब और वेटलैंड यानी दल-दल जैसी गीली जमीनों वाले इलाकों में 22 दिसम्बर रविवार को एक दिवसीय इन्दौर बर्ड वॉच मिशन चलाया जाएगा। इस बर्ड वॉच मिशन में नेचर और बर्ड लवर्स सहित वॉइल्ड वॉरियर्स एनजीओ की लगभग 15 टीम शामिल है, जो अलग-अलग नेचर स्पॉट पर जाकर देशी-विदेशी प्रवासी पक्षियों को तलाशने-निहारने के अलावा उन्हें अपने कैमरे में कैद करेंगे।


    बर्ड और नेचर लवर्स अजय गडीकर के अनुसार एक दिवसीय बर्ड वॉचर प्रोग्राम इन्दौर शहर में दूसरी बार किया जा रहा है। बर्ड वाचिंग मिशन सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक चलेगा। अभी तक इस मिशन में शामिल होने के लिए 60 से ज्यादा बर्ड लवर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। बर्ड वॉच के लिए इन्दौर-महू सहित 15 नेचर स्पॉट यानी प्राकृतिक स्थलों का चयन किया गया है। इन प्राकृतिक स्थलों में सिरपुर तालाब, यशवंत सागर, रालामण्डल अभयारण्य, ईको एडवेंचर उमरीखेड़ा पार्क जैसे 15 स्पॉट शामिल हैं। इन 15 स्थानों पर एक साथ पक्षियों का निरीक्षण और सर्वेक्षण किया जाएगा। यह इंदौर बर्ड वॉच मिशन की शुरुआत रेसकोर्स रोड पर इन्दौर टेनिस क्लब से सुबह होगी । यहां से सभी 15 टीमों को अलग-अलग 15 नेचर स्पॉट के लिए भालू मोंडे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    Share:

    इन्दौर में होटल में किया युवक को डिजिटल अरेस्ट

    Thu Dec 19 , 2024
    विजयनगर पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस कर पहुंची, किया रेस्क्यू इंदौर। शहर (Indore) में डिजिटल अरेस्ट (digitally arrested) के यंू तो कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पहला ऐसा मामला आया है, जिसमें ठगों (Thugs) से डरकर एक युवक ने खुद को एक होटल (hotel) के कमरे में कैद कर लिया था। परिवार (Family) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved