• img-fluid

    कोरोना वायरस के बीच अब Bird flu ने दी दस्‍तक, दिल्‍ली AIIMS में 12 साल के बच्चे की मौत

  • July 21, 2021

    नई दिल्ली । पहले से ही कोरोना महामारी (corona Epidemic) से जूझ रहे देश में एक और बुरी खबर सामने आई है। मंगलवार को भारत में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा (bird flu) से पहली मौत दर्ज की गई है। बर्ड फ्लू से 12 साल के लड़के की मौत की खबर है। इसके बाद मरीज के संपर्क में आने वाले दिल्ली एम्स (AIIMS) के सभी स्टाफ को ऐहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।

    सूत्रों ने बताया कि लड़के को दो जुलाई को निमोनिया और ल्यूकेमिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 जुलाई को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उसकी कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की जांच की गई। एक सूत्र ने कहा, ‘उसके नमूनों में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। नमूनों में इन्फ्लूएंजा संक्रमण मिला। नमूने को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया, जहां उसमें एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण की पुष्टि हुई।’


    सूत्र ने बताया कि मामले का विवरण राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) को भेज दिया गया है और उनकी टीम ने संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, लड़का दिल्ली का रहने वाला नहीं था। देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से ऊबर ही रहा है, वहीं तीसरी लहर का खतरा अब भी बरकरार है। केरल में जीका वायरस के बढ़े मामलों ने भी सरकार की चिंताएं बढ़ाई हुई हैं। अब बर्ड फ्लू से हुई बच्चे की मौत के बाद सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। गौरतलब है कि केरल में अब तक जीका के कुल 38 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।

    इससे पहले इस साल की शरुआत नें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश, केरल समेत देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे। जिसके बाद इन राज्यों में पॉल्ट्री के कारोबार को कुछ दिनों के लिए ऐहतियातन बंद किया गया था।

    Share:

    UK के चमगादड़ हॉर्स शू बैट में मिला सार्स-कोव-2, इसी से फैलता है कोरोना वायरस

    Wed Jul 21 , 2021
    नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम में एक खास तरह के चमगादड़ हॉर्स शू बैट (Horse Shoe Bat) में सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) पाया गया है जिसकी वजह से मनुष्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया, जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन (ZSL) और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) के सहयोग से किए गए एक शोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved