नई दिल्ली। बेंगलुरु (Bangalore) जा रहे नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के एक विमान से कथित तौर पक्षी टकराया (bird hit) जिसके बाद विमान को वापस त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर वापस लौटना पड़ा। टीआईए टेकनाथ सितौला (TIA Teknath Sitaula) के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और तकनीशियन विमान की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु जाने वाली उड़ान आरए-225 में यात्रियों ने तेज आवाज सुनी। विमान ने टीआईए से दोपहर 1:45 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन घटना के बाद उसे उसी हवाई अड्डे पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved