img-fluid

आजादी की लड़ाई जीतने वाले 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी Biradi Chand Gothi ने अब कोरोना को हराया

April 25, 2021

बैतूल। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) को मात दी है. वे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल(Betul) के निवासी हैं और आधार कार्ड के अनुसार बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) की जन्‍म तारीख दो नवंबर 1917 है.
पांच अप्रैल को बिरदीचंद गोठी (Biradi Chand Gothi) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. गोठी ने कहा, ‘कोरोना वायरस संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया. साथ ही घर पर काम करने वाले लोगों ने सहयोग किया. मैं खुश रहा और सादा खाना खाया. इसलिए मैं कोरोना को मात दे सका.’



उन्होंने कहा, ‘ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं. इलाज के दौरान सबका सहयोग मिला. मैं मानसिक रूप से ठीक रहा और खुश रहा. खान-पान ठीक रखा. इसलिए जल्द स्वस्थ हो गया.’ गोठी ने बताया,‘मेरी बचपन से दिनचर्या ठीक रही है. सुबह जल्दी उठना, संतुलित एवं सादा आहार, नियमित व्यायाम एवं पठन-पाठन और प्रसन्नचित्त मन से अपने हर काम को करता हूं. लेकिन वर्तमान में लोग बदलते दौर में खुद को बदल रहे हैं.’
बिरदीचंद गोठी ने कहा, ‘आजकल का खानपान एवं रहन-सहन लोगों को शारीरिक रूप से कमजोर कर रहा है. इसलिए सभी को सादा जीवन और सादा एवं संतुलित आहार लेने की जरूरत है. दिनचर्या को बेहतर कर शारीरिक परिश्रम करें और प्रसन्न रहें. इससे हम कोरोना को हरा सकते हैं.’ गोठी ने बताया कि छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रवीण नाहर की देखरेख में बैतूल में घर पर ही उनका इलाज हुआ. डॉ. नाहर ने बताया, ‘गोठी पांच अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये थे और 23 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.’

Share:

दूसरे नंबर पर काबिज रहने के लिए आज एक दूसरे के सामने होंगे कोहली और धोनी

Sun Apr 25 , 2021
  मुंबई :  टेबल टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) यानी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) आईपीएल 2021 ( IPL 2021) में रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) यानी एमएस धोनी (Ms dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ( CSK) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved