• img-fluid

    बिपाशा बसु ने मोना घोष को दी थी जान से मारने की धमकी!

  • September 25, 2024

    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में एक समय ऐसा भी आया था जब एक्ट्रेसेस की आवाज को डब किया जाता था। डब का मतलब, फिल्मों में उनकी असली आवाज का इस्तेमाल नहीं किया जाता था, बल्कि वॉयस ओवर आर्टिस्ट से उनके डायलॉग्स बुलवाए जाते थे। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, अमीषा पटेल, (Rani Mukherjee, Bipasha Basu, Ameesha Patel) कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और नरगिस फाखरी तक की आवाज को डब किया जा चुका है और ये डबिंग वॉयस ओवर आर्टिस्ट मोना घोष ने की थी। मोना घोष ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्ट्रेसेस से धमकियां मिलती थीं।

    इस एक्ट्रेस ने दी थी जान से मारने की धमकी
    मोना घोष ने ‘द मोटर माउथ’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिपाशा बसु ने एक बार उनसे कहा था, “अगर तुमने एक बार फिर मेरी आवाज को डब किया न तो मैं तुम्हें मार डालूंगी।” बता दें, मोना ने ‘राज’ और ‘जिस्म’ जैसी फिल्मों में बिपाशा की आवाज को डब किया था। माेना बोलीं, “उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं था कि ये फैसला मेरा नहीं होता है। मैं खुद किसी के पास जाकर ये नहीं कहती हूं कि ‘क्या मैं बिपाशा के लिए डब कर सकती हूं ?’ मेकर्स मेरे पास आते हैं और ये मेरा पेशा है तो मैं उन्हें मना क्यों करूंगी?”



    भड़कीं थी रानी मुखर्जी
    मोना ने सिर्फ बिपाशा की ही नहीं, फिल्म ‘गुलाम’ में रानी मुखर्जी की आवाज को भी डब किया था। हालांकि, रानी मुखर्जी को ये बात पसंद नहीं आई थी। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब रानी फिल्म में मोना की आवाज सुनकर भड़क गई थीं। मोना बोलीं, “रानी हर इंटरव्यू में यही कहती हैं कि उन्हें मेरी आवाज पसंद नहीं आई थी। मैं समझती हूं क्योंकि हम अपनी आवाज सुनने के इतने आदी हो जाते हैं कि अगर कोई और हमारी आवाज बनता है तो हमें यह अजीब लगने लगता है। हमें लगता है कि ये मैं नहीं हूं?”
    करण जौहर ने दिया था मौका

    बता दें, रानी की आवाज बहुत अलग है। ऐसे में आमिर खान और डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने ‘गुलाम’ में रानी की आवाज के साथ रिस्क न लेने का फैसला लिया था और उनकी आवाज को डब करवाया था। हालांकि, जब करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए रानी को साइन किया था तब उन्होंने उनकी आवाज को मौका दिया था। लोगों को ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी की आवाज इतनी पसंद आई थी कि उसके बाद उनकी आवाज डब होनी बंद हो गई थी।

    Share:

    इंग्लैंड : लिंकनशायर शहर के इस गांव में गाड़ियों को लेकर लोगों में खौफ, घर से बाहर निकलते ही एक्सीडेंट का सताता है डर

    Wed Sep 25 , 2024
    नई दिल्ली । गांवों का जीवन बेहद खुशहाल माना जाता है, लेकिन एक ऐसा भी गांव (Village) हैं जहां के लोग इस डर में जीते हैं कि कहीं अगले ही पल उनकी मौत ना हो जाए. और इसके पीछे की वजह है गांव के सामने से होकर गुजरने वाली मेन रोड (Main Road). इस रोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved