• img-fluid

    मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से दूसरे दिन भी बीना-कटनी रेल मार्ग बंद, बारिश के बीच भी रात भर चलता रहा काम

  • August 15, 2024

    दमोह। दमोह जिले के असलाना स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के सात डिब्बे पलटने से गुरुवार को भी बीना से लेकर कटनी तक का रेल यातायात बंद है। रेलवे के अधिकारी पूरी रात बारिश के दौरान ट्रैक से मालगाड़ी को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गुरुवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई। इस कारण से कई यात्री ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा और कई के रूट बदलने पड़े। रेल यातायात इंचार्ज जेएस मीणा ने बताया कि काम अभी चल रहा है। ट्रैक से बोगियां नहीं हट पाईं है, इसके अलावा ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे अभी बीना से लेकर सागर दमोह और कटनी तक का रेल मार्ग बंद है।


    बता दें कि बुधवार शाम कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी असलाना स्टेशन के पास पटरी से उतर गई और करीब 7 डिब्बे ट्रैक पर पलट गए। हादसे में रेल पटरियां उखड़ गई और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर काम शुरू किया गया। हादसे के कारण सागर, दमोह और कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनें रद्द की गई हैं और 11 को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जमीन धंसने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है, अधिकारी जांच कर रहे हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस सागर से दमोह की और आ रही थी, जिसे एक किमी पहले रोक दिया गया।

    यह ट्रेनें हुई रद्द

    1. बीना – दमोह पैसेंजर
    2. बीना – कटनी मेमू ट्रेन
    3. कटनी – बीना मेमू ट्रेन
    4. भोपाल – सिंगरौली एक्सप्रेस
    5. सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस
    6. बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन
    7. भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर

    ये ट्रेनें आंशिक निरस्त

    1. दमोह – भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन दमोह के बजाए सागर से होकर भोपाल तक पहुंचेगी। दमोह से सागर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
    2. भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई। बीना से इटारसी के बीच आंशिक निरस्त रही।
    3. इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई। कटनी साउथ से भोपाल के बीच आंशिक निरस्त रही।

    Share:

    विनेश फोगाट को CAS से क्यों नहीं मिली 100 ग्राम की छूट? ये है असली वजह

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्ली: कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से बस एक दिन पहले विनेश फोगाट की अपील को रद्द कर दिया. CAS के इस फैसले के साथ ही भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. 3 घंटे की सुनवाई और काफी चिंतन करने के बाद खेल के सर्वोच्च न्यायालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved