दमोह। दमोह जिले के असलाना स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के सात डिब्बे पलटने से गुरुवार को भी बीना से लेकर कटनी तक का रेल यातायात बंद है। रेलवे के अधिकारी पूरी रात बारिश के दौरान ट्रैक से मालगाड़ी को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गुरुवार सुबह तक सफलता नहीं मिल पाई। इस कारण से कई यात्री ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा और कई के रूट बदलने पड़े। रेल यातायात इंचार्ज जेएस मीणा ने बताया कि काम अभी चल रहा है। ट्रैक से बोगियां नहीं हट पाईं है, इसके अलावा ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे अभी बीना से लेकर सागर दमोह और कटनी तक का रेल मार्ग बंद है।
बता दें कि बुधवार शाम कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी असलाना स्टेशन के पास पटरी से उतर गई और करीब 7 डिब्बे ट्रैक पर पलट गए। हादसे में रेल पटरियां उखड़ गई और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर काम शुरू किया गया। हादसे के कारण सागर, दमोह और कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनें रद्द की गई हैं और 11 को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जमीन धंसने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है, अधिकारी जांच कर रहे हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस सागर से दमोह की और आ रही थी, जिसे एक किमी पहले रोक दिया गया।
यह ट्रेनें हुई रद्द
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved