उज्जैन। हीरामिल और ढांचा भवन क्षेत्र में स्मार्ट सिटी कंपनी पिछले दो साल से स्मार्ट सड़क बना रही है। आज से लगभग 4 माह पूर्व उद्योगपुरी से लेकर गाड़ी अड्डे की ओर आने वाले मार्ग को स्मार्ट सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था। धीमी गति के कारण यह काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है और रास्ता रुकने से लोग परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में शहर की 27 सड़़कों को स्मार्ट सड़क में तब्दील करने की योजना स्मार्ट सिटी कंपनी की है। दो साल पहले जीरो पॉइंट ओवरब्रिज से लेकर सांदीपनि नगर तथा जीरो पॉइंट ब्रिज से लेकर अरविंद नगर की ओर वाले सड़क के भाग को स्मार्ट सड़क में तब्दील कर दिया गया था।
वहीं सांदीपनि नगर की ओर जाने वाली सड़क का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया था। चार माह पहले उद्योगपुरी से लेकर मकोडिय़ाआम तक की सड़क को भी स्मार्ट सड़क बनाने के लिए पूरे मार्ग को खोद दिया गया था। चार माह में यहाँ अभी तक सड़क के आसपास के ब्लॉक और ड्रेनेज लाईन डालने का काम ही कंपनी कर पाई है। यह मार्ग आगर रोड उद्योगपुरी की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है तथा इससे कई कॉलोनियों के रास्ते भी जुड़े हुए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हीरामिल और ढाँचा भवन क्षेत्र में स्मार्ट सिटी कंपनी स्मार्ट सड़क बनाने का काम टुकड़ों में कर रही है। सड़क के एक भाग का काम पूरा कर बीच के भाग को अधूरा छोड़ दिया जाता है। इस कारण परेशानी आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved