img-fluid

बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आसान नहीं है बीमा भारती की राह

June 25, 2024


पूर्णिया । बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर (Regarding Bihar’s Rupauli Assembly By-election) बीमा भारती की राह (Bima Bharti’s Path) आसान नहीं है (Is not Easy) । राजद ने लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से हार चुकी बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है।

बिहार की एक मात्र रुपौली सीट पर हो रहे उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। बीमा भारती के जदयू छोड़कर राजद में जाने के कारण यह सीट खाली हो गई थी। रुपौली उपचुनाव में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है। वैसे, महागठबंधन समर्थित राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए यहां का रास्ता आसान नहीं है। पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है।

वारंट जारी होने के साथ ही अवधेश मंडल और राजा कुमार की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। इससे बीमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजद के इस सीट से प्रत्याशी उतार देने से वामपंथी दल भी नाराज बताए जा रहे हैं। पिछले चुनाव में यह सीट महागठबंधन के तहत भाकपा को मिली थी, लेकिन इस उपचुनाव में राजद ने अपना प्रत्याशी उतारा है। पिछले चुनाव में जदयू की बीमा भारती ने भाकपा के विकास चंद्र मंडल को 19 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।

इस बीच, कहा जा रहा है कि इस उपचुनाव में पूर्णिया लोकसभा चुनाव से नव निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। यादव पहले ही कह चुके हैं कि एक नया चेहरा रुपौली विधानसभा की जनता को मिलने जा रहा है। सांसद के इस बयान से भी राजद प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बयान से साफ है कि निर्दलीय सांसद का समर्थन राजद उम्मीदवार को नहीं मिल रहा है।

Share:

इस दिन पेश हो सकता है नई NDA सरकार का बजट, निर्मला सीतारमण तोड़ेंगी ये बड़ा रिकॉर्ड

Tue Jun 25 , 2024
नई दिल्ली: अगले तीन हफ्तों में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) नई एनडीए सरकार का पूर्व बजट (Pre-budget of new NDA government) पेश कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के ​हवाले से कहा गया है वित्त मंत्री 23 या 24 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 बजट (FY 2025 Budget) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved